UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Full Details

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy (Recruitment) 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथिक विभाग में फार्मासिस्ट के लिए 397 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी की है। जो भी लाभार्थी होम्योपैथिक से( फार्मासिस्ट किए हैं उनके लिए सरकारी नौकरी पाने के किए यह शानदार आवसर है। फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती से संबन्धित सभी जानकरी नीचे दी गयी हैं।

UPSSSC ने 15-06-2024 के इस भर्ती के संदर्भ मे एक अधिसूचना जारी की है। जिसका pdf नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। आप के जानकरी के लिए बता दूँ UPSSC के अनुसार यह इस विभाग में कुल लगभग 803 पद रिक्त थे जिसमे से 420 पदों पर भर्ती 2019 में आ गयी थी जिसमे से 412 पदों पर फार्मासिस्टो की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Notification

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की होम्योपैथिक विभाग में फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए फुल नोटिफ़िकेशन को पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड करें। नोटिफ़िकेशन के अनुसार होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/09 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके Preliminary Eligibility Test-PET-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो Preliminary Eligibility Test 2023 (PET 2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैघ संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। PET-2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Overview

पद का नामहोम्योपैथिक फार्मासिस्ट
कुल पद 397
उम्र सीमा Minimum Age : 21 Years
Maximum Age : 40 Years
आवेदन शुल्क25 रुपया सभी वर्गो के लिए
सैलरी(न्यूनतम) 29200 – 92300 (अधिकतम)
नोटिफ़िकेशन डाउनलोड Click Here

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Eligibility

उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक विभाग में फार्मासिस्ट के लिए पात्रता नीचे दी गयी है-

  • UPSSSC PET 2023 Score Card के आधार पर सीधे मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान के साथ (गणित या जीव विज्ञान समूह) अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिये। (10+2 Intermediate with Science Stream)
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा अवश्य प्राप्त होना चाहिये और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा अनुरक्षित किसी संस्था से तीन महीने का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया हो (2 Year Homeopathic Pharmacist Diploma) और
  • होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना अनिवार्य है। (Registration in Homeopathic Medicine Board)

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Important Date

Notification Date15-06-2024
Application Start20-06-2024
Application last date19-07-2024
Fee Payment Last Date19-07-2024
Correction Last Date26-07-2024
Admit Card Notify Soon
Exam DateNotify Soon

Important Link

Apply Click Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteUPSSSC Official Website

यह भर्ती भी देखें –

Leave a Comment