RRB JE Recruitment 2024 : इंजीन्यरिंग पद के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थी के लिए बहुत बड़ी न्यूज़ आ रही है रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने यह घोषणा जूनियर इंजीनियर (JE), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA), और डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMAS) के भर्ती के लिए कुल 7,911 पदों का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इंजीन्यरिंग डिग्री या इंजीन्यरिंग मे डिप्लोमा किए हैं यह फॉर्म भर सकते है।
RRB JE Recruitment 2024 Overview
आवेदक | इंजीन्यरिंग कर चुके सभी छात्र |
कुल पद | 7,911 पद |
विभाग | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) |
एप्लिकेशन फॉर्म डेट | जल्द जारी किया जाएगा |
ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के सभी पद
- Junior Engineer (Safety & Non-Safety), Junior Engineer (IT)
- Depot Material Superintendent (DMS)
- Chemical & Metallurgical Supervisor (CMA)
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए पात्रता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (B.E/ B.Tech) की डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा (Polytechnic) रखने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं पूरी जानकरी के लिए RRB JE Recruitment 2024 का ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन पढ़ें। उम्र की समय सीमा जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 मे निम्नलिखित चरण शामिल है –
- पहले चरण मे उम्मीदवार को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT1) देने होंगे। इसमे सफल होने के बाद उम्मीदवार को चरण मे जाना होगा।
- दूसरे चरण मे उम्मीदवार को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT2) देने होंगे। परीक्षा का यह अंतिम चरण है।
- तीसरे चरण मे सफल उम्मीदवार का दस्तावेजों का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होता हैं।
रेलवे जूनियर इंजीनियर 2024 भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर RRB Zone को चुनें जहा से लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन पत्र सही सही भरें
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करें और सबमिट करें
- भविष्य मे काम आने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें
यही भी पढ़ें-
- Bihar CHO Bharti 2024 : बिहार में CHO के लिए निकली 4500 पदों पर भर्ती
- CG Forest Guard Vacancy 2024 : 12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड मे भर्ती के लिए 1484 पदों के लिए आवेदन रिस्टार्ट
- सेंट्रल बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती 2024, 484 पदों पर होगी भर्ती {ऑनलाइन आवेदन}