NIA Various Post Vacancy 2024 : भारतीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय जांच एजेंसी में विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। एनआईए भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जारी पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, पद, आवेदन आदि से जुड़े विषयों के बारे में यहाँ पढ़ें।
कुल 30 पदों के लिए जारी हुई है भर्ती अधिसूचना
एनआईए भर्ती 2024 के अंतर्गत एजेंसी ने साइंटिफिक क्षेत्र के विशेष पदों पर कुल 30 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें प्रतिनियुक्ति (ISTC) के आधार पर टेक्निकल फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एक्सप्लोज़िव एक्सपर्ट, साइबर फॉरेंसिक एक्ज़ैमिनर और क्राइम सीन असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित सीटों के आधार पर देश के महानगरों में नियुक्त किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
पे मैट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर मिलेगी सैलरी
एनआईए भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार क्राइम सीन असिस्टेंट के पद को छोड़कर (पे लेवल -7) सभी पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत वेतन निर्धारित है। इस भर्ती में उम्मीदवार को प्रतिनियुक्ति के आधार पर 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
पद | वेतन |
---|---|
टेक्निकल फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट | ₹56,100-₹1,77,500 |
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट | ₹56,100-₹1,77,500 |
एक्सप्लोज़िव एक्सपर्ट | ₹56,100-₹1,77,500 |
साइबर फॉरेंसिक एक्ज़ैमिनर | ₹56,100-₹1,77,500 |
क्राइम सीन असिस्टेंट | ₹44,900-₹1,42,400 |
अलग-अलग पोस्ट के लिए होगी अलग-अलग योग्यता
इस भर्ती में जारी किए गए विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसके साथ ही उनके पास संबन्धित क्षेत्रों में अनुभव का होना भी अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए फुल नोटिफिकेशन पढ़ें।
एनआईए भर्ती 2024 साइंटिफिक पोस्ट के लिए आयु सीमा
एजेंसी की जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखी गई है। इसके ऊपर के आयु वाले उम्मदीवारों का आवेदन मान्य नहीं होगा।
also read – बैंक क्लर्क बनने के लिए आया बेहतरीन मौका, 6000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी
आवेदन के लिए करना होगा ऑफलाइन माध्यम का इस्तेमाल
NIA Recruitment के अंतर्गत जारी पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम का उपयोग करना होगा। जिसमें आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके (जिसका फॉर्मेट अधिसूचना में ही मिल जाएगा), अपने सभी विवरणों को दर्ज करके और सभी जरूरी दस्त्वेजोन को संलग्न करके निर्धारित पते पर भेजना होगा। अपने आवेदन फॉर्म को The SP(Adm), NIA HQ, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi 110003 पते पर विज्ञापन जारी तिथि (3 जुलाई 2024) से 60 दिनों के भीतर भेजना होगा।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ पर क्लिक/ टैप करें
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक/ टैप करें
नोट : उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि एनआईए भर्ती 2024 से संबन्धित सभी विवरणों को एकबार ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जरूर पढ़ें।